Australia won a low-scoring thriller at Visakhapatnam as they beat India by 3 wickets in the first of the two-match T20I series. The game went down to the wire and Australia managed to squeeze out a win off the last ball of the match. In the end, Australia huffed and puffed for a win, a match they should have won comfortably.There could be any number of reasons for India’s shocking defeat at home. The failure of the Indian batsmen other than KL Rahul, Rishabh Pant’s bizarre run-out, Dhoni’s denial of countless singles and a brace and Umesh Yadav’s death bowling.
विशाखापत्तनम में खेले गए आखिरी गेंद तक खिंचे कम स्कोर वाले पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर भारत पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर ली. इतना ही नहीं कंगारू टीम ने दो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. अपने घर में यह भारत की आठ मैचों में पहली हार है. अब भारत इस सीरीज को बराबर ही कर सकता है लेकिन, जीत नहीं सकता. अगला टी-20 मैच 27 फरवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा.इस रोमांचक मैच में भारत ने कई गलतियां कीं, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया को फायदा मिला. आइए एक नजर डालते हैं टीम इंडिया की हार के कारणों पर|
#IndiaVsAustralia #1stT20I #UmeshYadav #MSDhoni